GOOGLE: इस दिन होगा गूगल का ये बड़ा इवेंट,कंपनी कर सकती है बड़े एलान!

जल्द ही कंपनी शानदार इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इवेंट के दौरान कई प्रोडक्ट और सॉफ्टवेयर लॉन्च किया जा सकता है।

Google I/O इवेंट in hindi

Google कंपनी इस साल मई 2023 को Google I/O इवेंट की शूरूआत करने जा  रही है। इस इंवेट की पुष्टी कंपनी ने आधिकारीक तौर पर की है। कई लोगों को इस इवेंट का काफी बेसब्री से इंतजार था। कंपनी इस इवेंट में कई प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी आइए जानते है कब कंपनी इस इवेंट की शुरूआत करने वाली है।

हर साल होता है इवेंट का आगाज

बता दें इस इवेंट को गूगल कंपनी ने 2008 में शुरू किया था। वहीं तब से लेकर अब तक कंपनी इस इवेंट का आयोजन हर साल करती है। इस इवेंट में कंपनी डेवलपर्स के साथ कई सॉफ्टवेयर और स्मार्टफोन लॉन्च किया करती है। इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस बार कुछ नया करने जा रही है। इवेंट के नाम में io का मतलब ओपन में इनपुट/आउटपुट और इनोवेशन के लिए है।

कब होगा इवेंट का आयोजन

कंपनी इवेंट के दौरान काफी प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है। अगर आपको भी इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार है तो बता दें कि 10 मई को बुधवार को सुबह 10 बजे PT (10:30 PM IST) से शुरू होगा ऐसे में अगर आप इस इवेंट का घर बैठकर ही आनंद लेना चाहते है तो उसके लिए वर्चुअली ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी की जाएगी जिसका आनंद आप घर बैठ कर भी ले सकते है।

इवेंट में होगा क्या कुछ लॉन्च

इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने आगामी प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है। इसे लेकर के ऐसी उम्मीद की जा रही है, की  Android 14 को आधिकारिक तौर पर घोषित किया जा सकता है। कई शानदार फीचर्स का भी इवेंट के दौरान एलान किया जाने वाला है। अपने AI टूल बार्ड के बारे में इवेंट में अधिक जानकारी दे सकती है।

अगर आप पिक्सल स्मार्टफोन के फैंस है तो आपके लिए खुशखबर कंपनी इवेंट के दौरान पिक्सल सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में 7ए और गूगल पिक्सल फोल्ड फोन को भी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version