गोरखपुर में तीन बाइकों की टक्कर, पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

गोरखपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में यह हादसा हुआ।

Gorakhpur News

Gorakhpur News: गोरखपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले (Gorakhpur News) में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में यह हादसा हुआ। शुक्रवार रात मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास हुए इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए।

पुलिस ने घटना पर क्या कहा?

दरअसल, मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी के निवासी विक्रांत (35) अपनी पत्नी निकिता (30), बेटे अंगद (5) और नवजात बेटियों लाडो और परी के साथ जटेपुर उत्तरी में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक जब वह कैनाल रोड की ओर मुड़े तो उनकी मोटरसाइकिल कुंद्राघाट की तरफ से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों से बचने के प्रयास में एक और बाइक सवार ट्रक से टकरा गया।

यह भी पढ़े: Uttarakhand News: चमोली में आर्मी की मिनी बस खाई में गिरी, 21 जवान थे सवार

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। विक्रांत, उनकी बेटियां, रुस्तमपुर निवासी मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर क्षेत्र के निवासी सूरज (28) को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मोनू और सूरज दोनों एक समारोह से लौट रहे थे। इसके अलावा निकिता, अंगद और तीसरे मोटरसाइकिल सवार चिन्मयानंद मिश्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जारी है।

घटना पर सीएम योगी जताया दुख

जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने घायलों के इलाज की स्थिति की निगरानी करने के लिए दुर्घटना स्थल और अस्पताल का दौरा किया। विक्रांत के परिवार ने बताया कि उन्होंने उसे समारोह के बाद वहीं रुकने के लिए कहा था लेकिन उसने घर वापस जाने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी के कार्यालय द्वारा इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी की गई, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री इस हादसे में हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Exit mobile version