Police Transfers in Gorakhpur गोरखपुर में बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिला। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कड़ा कदम उठाते हुए जिले के 29 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए। इस अचानक हुए फेरबदल से पूरे महकमे में हलचल मच गई। इस ट्रांसफर लिस्ट में कुछ अधिकारियों को नई थानों की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं कुछ से उनके पद छीन लिए गए हैं। कई अफसरों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
चौरीचौरा थाने में बड़ा उलटफेर
चौरीचौरा थाने के मौजूदा एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह अब वेदप्रकाश शर्मा को नया एसएचओ बनाया गया है। साथ ही अंजूल चतुर्वेदी को भी चौरीचौरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
News1India संवाददाता के मुताबिक, यह कदम पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और जवाबदेही तय करने के मकसद से उठाया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
कमलेश प्रताप सिंह: चौकी सरहरी से ई. कॉलेज चौकी भेजे गए
नवीन कुमार राय: थाना कैंट से डांगीपार चौकी में तैनात
दीप मंजरी पांडेय: नगर निगम चौकी से बेतियाहाता चौकी भेजी गईं
कमलेंद्र सिंह: पिपरौली चौकी से मजनू चौकी ट्रांसफर
अशोक यादव: क्राइम ब्रांच से कलेक्ट्रेट चौकी
सुरेंद्र सिंह: पुलिस लाइन से कूरी बाजार चौकी
जितेंद्र कुमार: गोला थाने से चीनी मिल चौकी
अनूप तिवारी: दुर्गाबाड़ी चौकी से पीपीगंज कस्बे की जिम्मेदारी मिली
एसएसपी का साफ संदेश: काम नहीं तो कार्रवाई तय
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से संदेश दिया है – “जो काम करेगा, वही रहेगा; नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”
सूत्रों की मानें तो यह कदम विभाग में अनुशासन, जिम्मेदारी और बेहतर कामकाज को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।अब सवाल यह है कि जिन अफसरों को नई जिम्मेदारियां मिली हैं, वे अपने प्रदर्शन से क्या कोई खास असर छोड़ पाएंगे या अगली तबादला सूची में फिर बदलाव देखने को मिलेगा?
शहर में चर्चाएं तेज
इन तबादलों के बाद गोरखपुर में पुलिस महकमे के कामकाज पर लोगों की नजरें टिक गई हैं। आम लोग भी देखना चाह रहे हैं कि इन बदलावों से कानून व्यवस्था में कोई सुधार आता है या नहीं।