GIDA ESIC Hospital: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में कार्यरत हजारों श्रमिकों के लिए नया साल बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। कालेसर में प्रस्तावित 100 बेड के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल के लिए जमीन आवंटन की बाधाएं जल्द दूर होने वाली हैं। श्रमिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए गीडा बोर्ड ने ईएसआईसी को रियायती दर (2000 रुपये प्रति वर्ग मीटर) पर जमीन देने की अनुमति दे दी है। इसके लिए शासन को रिमाइंडर पत्र भेजा गया है, जिसकी मंजूरी मिलते ही जमीन ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 183 करोड़ रुपये के बजट वाले इस अस्पताल से न केवल गोरखपुर, बल्कि आसपास के 10 जिलों के 80 हजार पंजीकृत कर्मचारियों और उनके 3 लाख परिजनों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
मुख्य विवरण और विकास
इस GIDA ESIC Hospital परियोजना के धरातल पर उतरने से औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएंगी।
परियोजना की मुख्य बातें:
स्थान: गीडा क्षेत्र का कालेसर इलाका (5 एकड़ जमीन)।
बजट: कुल 183 करोड़ रुपये मंजूर (जिसमें से 150 करोड़ रुपये निर्माण पर खर्च होंगे)।
निर्माण एजेंसी: सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) द्वारा भवन का निर्माण किया जाएगा।
लाभार्थी: 80,000 पंजीकृत कर्मचारी और उनके लगभग 3 लाख परिवार के सदस्य।
अधिकारियों का रुख:
गीडा के एसीईओ राम प्रकाश के अनुसार, गीडा बोर्ड इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र के लिए सब्सिडी दरों पर जमीन देने को पूरी तरह तैयार है। शासन से अंतिम अनुमति मिलते ही जमीन की रजिस्ट्री और अन्य औपचारिकताओं को तेजी से पूरा किया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य समय पर शुरू हो सके।
यह कदम उन श्रमिकों के लिए राहत भरा है जिन्हें वर्तमान में छोटी-बड़ी बीमारियों के लिए निजी अस्पतालों या दूर-दराज के केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ता था।



