SDM ज्योति जैसा मामला फिर सुर्खियों में: नौकरी लगते ही पत्नी ने छोड़ा पति, प्रेमी संग भागी

गोरखपुर के पिपराइच में एक युवक की दर्दभरी कहानी सामने आई है। पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नौकरी दिलाई, लेकिन सरकारी नौकरी लगते ही वह प्रेमी संग भाग गई। तीन बच्चों का पिता अब एसपी दफ्तर में न्याय की गुहार लगा रहा है।

Gorakhpur

Gorakhpur divorce case: Gorakhpur के पिपराइच से एक दिल दहला देने वाला पारिवारिक मामला सामने आया है, जो उत्तर प्रदेश की पूर्व SDM ज्योति मौर्य और उनके सफाईकर्मी पति के तलाक केस की याद ताज़ा कर देता है। यहां एक युवक ने प्रेमविवाह कर पत्नी को पढ़ाया, कमाया, घर संभाला और नौकरी दिलाई, लेकिन जैसे ही पत्नी को लिपिक की सरकारी नौकरी मिली, वह रंग बदल गई। तीन बच्चों के पिता को छोड़कर वह अपने प्रेमी संग चली गई। युवक अब रिश्ते को बचाने की गुहार लेकर Gorakhpur  एसपी कार्यालय पहुंचा और फूट-फूटकर रोने लगा। उसने पत्नी पर धोखा देने, दुकान में तोड़फोड़ करने और नशा खिलाकर प्रेमी को बुलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। Gorakhpur पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति ने किया था सपना पूरा, फिर मिला धोखा

पिपराइच निवासी युवक ने वर्षों पहले प्रेम विवाह किया था। पत्नी की पढ़ाई और नौकरी के सपने को सच करने के लिए उसने खुद घर के काम संभाले—खाना बनाया, बर्तन धोए और कपड़े साफ किए। पढ़ाई में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए वह सऊदी अरब कमाने चला गया। मेहनत रंग लाई और पत्नी को सरकारी विभाग में लिपिक की नौकरी मिल गई। मगर नौकरी लगते ही पत्नी का व्यवहार बदल गया। जब पति सऊदी से लौटा, तो उसने पत्नी के नाम जमीन तक खरीद दी।

प्रेमी संग संबंध और तलाक की अर्जी

पति का दावा है कि पत्नी ने एक नया प्रेमी बना लिया है। अब न केवल उसे तलाक देना चाहती है, बल्कि जमीन बेच चुकी है और पूरे घर को भी बेचने की कोशिश कर रही है। मायकेवालों का भी उसे पूरा समर्थन मिल रहा है। पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी ने भाई-पिता संग दुकान में तोड़फोड़ की।

एसपी दफ्तर में फूट-फूट कर रोया पति

तीन बच्चों के साथ पति जब Gorakhpur  एसपी कार्यालय पहुंचा, तो वहां उसका दर्द छलक पड़ा। वह फफक-फफक कर रोने लगा और अपनी पत्नी को माफ करने की बात कहते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा। उसने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी रात के खाने में उसे नींद की गोलियां देती थी और फिर प्रेमी को बुला लेती थी।

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक का मामला पारिवारिक है और कोर्ट में विचाराधीन है। मारपीट व तोड़फोड़ की शिकायत पर सीओ चौरीचौरा को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया और इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Naini Jail में फिर उजागर हुई माफिया की पहुंच: अली अहमद की बैरक से नकदी और प्रतिबंधित सामान बरामद

Exit mobile version