Gorakhpur में AAP नेता कुंज बिहारी निषाद की मौत के बाद हंगामा, अस्पताल में पथराव, थानेदार का सिर फटा

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता कुंज बिहारी निषाद की इलाज के दौरान मौत के बाद गोरखनाथ क्षेत्र में बवाल मच गया। परिजनों और समर्थकों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, पथराव में थानेदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

Gorakhpur hospital ruckus: गोरखपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी कुंज बिहारी निषाद की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। 23 अगस्त की मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह गोरखनाथ क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों और समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की भीड़ ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान गोरखनाथ थाना प्रभारी (एसएचओ) शशि भूषण राय के सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा।

बकाया पैसों को लेकर हुआ था हमला

रामपुर नया गांव निवासी कुंज बिहारी निषाद आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे और वार्ड नंबर 14 राजेंद्र प्रसाद नगर से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके थे। मोहल्ले में ही अभिषेक पांडेय के घर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें कुंज बिहारी ने बालू मिट्टी सप्लाई की थी। बताया जाता है कि 23 अगस्त की शाम कुंज बिहारी अपने साले के साथ अभिषेक के घर पर बकाया 50,000 रुपये लेने गए थे। इसी दौरान अभिषेक पांडेय अपने 10-12 साथियों के साथ वहां पहुंचा और कुंज बिहारी तथा उनके साले पर कथित रूप से जानलेवा हमला कर दिया।

गंभीर चोटों के बाद मौत, परिजनों का आरोप

हमले में कुंज बिहारी और उनके साले को गंभीर चोटें आईं। दोनों को गोरखनाथ क्षेत्र के मैरी गोल्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में समय रहते बेहतर इलाज नहीं दिया गया, जिसकी वजह से मंगलवार सुबह कुंज बिहारी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और समर्थक उग्र हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने स्टाफ के साथ अभद्रता की और लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस पर पथराव, थानेदार घायल

मौके पर सूचना पाकर Gorakhpur पुलिस भी पहुंची, लेकिन परिजनों और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान गोरखनाथ के एसएचओ शशि भूषण राय के सिर में गंभीर चोट आई। उनका तुरंत सिटी स्कैन कराया गया। स्थिति बिगड़ती देख Gorakhpur पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए शव को कब्जे में लिया और उसे एंबुलेंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

आरोपियों पर पहले से दर्ज था मुकदमा

हमले की घटना के बाद घायल कुंज बिहारी की ओर से दी गई तहरीर पर Gorakhpur पुलिस ने अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था। अब कुंज बिहारी की मौत के बाद मामला हत्या की धारा में परिवर्तित किया जाएगा। फिलहाल गोरखनाथ क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और भारी पुलिस बल तैनात है।

Premanand Maharaj का बड़ा बयान – ‘लिव इन रिलेशनशिप से न घर बनता, न संस्कार; चरित्र गया तो सब गया!

 

Exit mobile version