Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जाने किसे कहां से मिला टिकट

गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी पारा तेज हो गया है। इस बार राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जाताई जा रही है। चुनावी मैदान में बीजेपी को इस बार कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी  का भी डटकर सामना करना होगा। सभी पार्टियां सत्ता पाने के लिए जी जान से प्रचार में लगी हुई हैं। इन सबके बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को देर रात गुजरात चुनाव के लिए उम्म्दीवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस पार्टी की पहली सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम दिए गए है जो इस प्रकार है।

बता दें कि गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में ये बैठक की। जिसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी डिजिटल माध्यम से जुड़ीं। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के कई अन्य सदस्य भी शामिल हु।

गौरतलब है कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। जिसमें से 89 सीटों पर एक दिसंबर को पहले चरण में चुनाव होना है। तो वहीं बाकि 93 सीटों पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण  की वोटिंग होगी। 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

ये भी पढ़े-Pratapgarh News: फर्जी तरीके से मदरसा चलाने में प्रतापगढ़ नंबर-1, धड़ल्ले से हो रहा था 89 मदरसों का संचालन

Exit mobile version