Gujarat: लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, जानें कौन-कौन बनेंगे मंत्री

भूपेंद्र पटेल आज दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के सीएम बनेंगे। इसके साथ ही उनकी टीम में कौन-कौन शामिल होगा उनके नाम भी सामने आ गए हैं। वह भी आज अपने पद की शपथ लेंगे।

भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री बनने वाले प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट आ गई है। आएई जानते है इस लिस्ट में कौन-कौन से दिग्गजों के नाम शामिल है।

प्रत्याशियों के नाम

बचूभाई खाबड़ 
जगदीश पांचाल 

मुकेश पटेल 
भीखूसिंह परमार 

कुबेर ढिंढोर 
पुरुषोत्तम सोलंकी 
हर्ष संघवी  
ऋषिकेश पटेल

प्रफुल पैंसेरिया 
कुंवरजी हलपति 
कनुभाई देसाई
राघवजी पटेल
मुलुभाई बेरा 
भानुबेन बाबरिया 

कुंवर जी बावलिया  
बलवंत सिंह राजपूत

गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत हई है। जिसके बाद आज भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। दोपहर दो बजे शपथग्रहण समारोह आयोजन किया गया। सीएम के साथ भूपेंद्र पटेल सरकार में कई मंत्री भी आज उनके साथ शपथ लेंगे। गुजरात की नई सरकार आज शपथ लेने के साथ ही एक्शन के मोड में है। 

ऐतिहासिक जीत के बाद भव्य शपथग्रहण समारोह

वहीं ऐतिहासिक जीत के बाद शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस शपथ समारोह में शामिल होने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले शनिवार को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वहीं इस शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।  

राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में भूपेंद्र पटेल को 18वें मुख्यमंत्री के रूप पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

Exit mobile version