Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है। हर पार्टी अपनी रणनीति और प्रचार अभियान को धार दे रही है। इसी क्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कड़ा हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और राज्य में अपराध अपने चरम पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “बुलेट ट्रेन तो इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार ठोस परिवर्तन के मूड में है और महागठबंधन के पक्ष में माहौल बन चुका है।
11 साल से प्रधानमंत्री कार्यकाल पर उठाया सवा
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आप पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को आखिर क्या दिया? आप गुजरात में उद्योग लगाते हैं, लेकिन बिहार से जीत चाहते हैं — ऐसा नहीं चलेगा।”
उन्होंने कहा कि बिहार हर दृष्टि से गुजरात से बड़ा राज्य है और देश का हर दसवां नागरिक बिहार से है, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री ने बिहार को नज़रअंदाज़ किया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात को जितना दिया है, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया, और अब जनता जवाब मांग रही है।
यह भी पढ़ें : क्या अमाल मलिक की हुई छुट्टी? बीच गेम में डबल एविक्शन से मेकर्स लाने वाले हैं जबरदस्त…
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार की उपेक्षा कर रही है। “सारा बजट गुजरात को दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो सिर्फ़ आरजेडी को गाली देने के लिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी एक चुनावी सभा को रद्द कर दिया गया, जिसे उन्होंने “तानाशाही” करार दिया।
“इस बार बनेगी महागठबंधन की सरकार”
तेजस्वी यादव ने भरोसा जताया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को अति पिछड़े वर्ग से नफरत है और जैसे ही राजद ने यह ऐलान किया कि उपमुख्यमंत्री अति पिछड़े वर्ग से होगा, भाजपा नेताओं ने नकारात्मक बयान देने शुरू कर दिए।
“अमित शाह को अति पिछड़े समाज से इतनी नफरत क्यों है? हम अति पिछड़े समाज के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं और यही बात बीजेपी को खल रही है,” तेजस्वी ने कहा।
बीजेपी कर रही किसकी चिंता ?
राजद नेता ने भाजपा पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा नेता अल्पसंख्यक समाज को पाकिस्तान भेजने की बात करते थे, लेकिन अब उन्हीं समुदायों की चिंता दिखा रहे हैं। “जब हमने कहा कि उपमुख्यमंत्री अति पिछड़ा होगा, तब से बीजेपी वाले ट्रोल करने लगे हैं। एक अति पिछड़े समाज का बेटा उपमुख्यमंत्री बनने जा रहा है, तो इन्हें परेशानी क्यों है?”







