गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं। इसी कडी में कांग्रेस ने 10 नवंबर को अपने 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। कांग्रेस पार्टी अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को पहली सूची जारी करते हुए अपने 43 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
दो दशकों से गुजरात में BJP का कब्जा


वहीं दूसरी सूची की बात करें तो भुज से अर्जनभाई भूडिया, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी और वलसाड से कमल कुमार पटेल का नाम शामिल किया गया है। कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की तमाम कोशिशों जुटी हुई है। बता दें की गुजरात में बीजेपी दो दशकों से सत्ता में है। राज्य में कुल 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने है। एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना आठ दिसंबर की जाएगी।
चुनावी मैदान में उतरे 38 नए चहेरे
बता दें कि इससे पहले बीजेपी गुजरात चुनाव को लेकर 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को विधानसभा सीट घाटलोदिया से टिकट दिया है। वहीं बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट में 160 प्रत्याशियों में से 38 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। जबकि 69 विधायकों को फिर से मौका दिया गया है।
14 नवंबर तक कर सकेंगे नामांकन
गौरतलब है कि दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। जबकि 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी। बता दें चुनाव के एलान के साथ ही राज्य में अधिसूचना लागू हो गई है। उम्मीदवार 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं जबकि 17 नवंबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है।



 



