Gujarat elections 2022: चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद CM केजरीवाल ने ट्वीट किया Video, गुजराती में दिया ये संदेश

भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में 182 विधानसभा सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव कराया जाएगा। तो वहीं 8 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की भी घोषणा की जाएगी।

राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी पारा तेज हो गया है। जिसके चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजराती भाषा में गुजरात के लोगों को प्यार भरा संदेश दिया है। इस संदेश का वीडियो सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

‘हम जरूर जीतेंगे’

दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है। हम जरूर जीतेंगे’

इसके बाद सीएम केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल गुजराती भाषा में जनता संदेश देते हुए नजर आए। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘गुजरात के लोगों को मेरा प्यार भरा संदेश’

जानें कब कितनी सीटों पर होंगे चुनाव

वहीं आपको बता दें कि राज्य में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। जबकि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को ही होगी। 1 दिसंबर को होने वाले पहले चरण में 89 विधानसभा सीट और 5 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। वहीं पहले चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 नवंबर और दूसरे चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 नवंबर रखी गई है।

51 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन

इस बार गुजरात चुनाव में 4.9 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 3.24 लाख मतदाताओं को पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान का मौका मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव में दिव्यागों का भी पूरा ध्यान रखते हुए दिव्यागों के लिए 182 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता हैं। जिसे देखते हुए पोलिंग स्टेशन की संख्या 51 हजार से ज्यादा रखी गई है। 

ये भी पढ़े-Gujarat elections 2022 Update: 1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान, चुनाव के 3 दिन बाद ही नतीजे जारी, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

Exit mobile version