Gurugram Road Accident: शनिवार 27 सितंबर 2025 की सुबह गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर झाड़सा चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार काले रंग की थार गाड़ी (UP81 CS 2319) अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी कई बार पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। कार दिल्ली से गुरुग्राम की ओर जा रही थी। गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। हादसे में दो युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, एक युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से थार डिवाइडर से टकराई और कई बार पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के आगे और साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाया गया ताकि यातायात बाधित न हो। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है और परिवारों से संपर्क साध रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज जारी है और उसके बयान दर्ज करने के बाद दुर्घटना की परिस्थितियों पर और स्पष्टता मिल सकेगी।