Gyanvapi News: ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में ASI टीम की एंट्री, सूत्रों का दावा 4 फीट की मूर्ति, कलश और त्रिशूल मिला

ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे का आज दूसरा दिन है, वहीं आज सुबह से ही एएसआई की टीम रेडिएशन तकनीक के जरिए मस्जिद परिसर की जांच कर रही है। इस बीच आज प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद यहां के तहखाने को खोला गया है। मस्जिद के केयरटेकर एजाज अहमद ने अब से कुछ देर पहले तहखाने का ताला खोला है। जिसके बाद एएसआई की टीम ने तहखाने के अंदर जाकर वजूखाने को छोड़कर एक- एक जगह की बारीकी से जांच कर रही हैं। ASI सर्वे टीम का मानना है कि तहख़ाने में महत्वपूर्ण तथ्य छुपे हुए हैं।

बता दें कि हिंदू पक्ष से जुड़े सूत्रों का दावा है कि तहखाने में एक चार फीट की मूर्ति मिली है, जिस पर कुछ कला कृतियां है। ASI अपने हाईटेक इंस्ट्रूमेंट के ज़रिये मूर्ति के काल खण्ड का पता लगा रहा है। सूत्रों की मानें तो मूर्ति के अलावा एक दो फीट का त्रिशूल भी मिला है, साथ ही पांच कलश और कमल निशान आकृतियाँ दीवार पर मिली हैं। वहीं ज्ञानवापी में आज भी वजूखाने को छोड़कर सर्वे की कार्वाई जारी है। कल से अभी तक मस्जिद का रकबा नंबर 9130 के बैरिकेटेड एरिया में सर्वे की कार्वाई हो रही थी। अब एएसआई की टीम तहख़ाने में भी पहुंच गई है।

Exit mobile version