Hafiz Saeed’s New Conspiracy: किस देश को बना रहा भारत पर हमले का नया ठिकाना सोशल मीडिया पर प्लान वाला वीडियो वायरल

खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि लश्कर-ए-तैय्यबा का चीफ हाफिज सईद अब बांग्लादेश को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए ठिकाना बना रहा है। वायरल वीडियो में उसके साथी खुलेआम भारत पर हमले की बातें कर रहे हैं।

Hafiz Saeed’s New Conspiracy for Attack on India: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का मुखिया हाफिज सईद एक बार फिर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। ताजा खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सईद अब बांग्लादेश को अपने नए लॉन्चपैड के रूप में तैयार कर रहा है, ताकि भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके।

दरअसल, यह खुलासा पाकिस्तान के खैरपुर तमीवाली में 30 अक्टूबर को हुई एक रैली के दौरान हुआ। इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लश्कर का एक वरिष्ठ कमांडर भारत के खिलाफ खुलेआम जंग की बातें करता नजर आ रहा है।

लश्कर के कमांडर का भड़काऊ भाषण वायरल

वीडियो में लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह को साफ-साफ यह कहते सुना जा सकता है कि “हाफिज सईद अब चुप नहीं बैठेगा। वह बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमला करने की योजना बना चुका है।” सैफुल्लाह का यह भी दावा है कि लश्कर पहले से ही बांग्लादेश में सक्रिय है और अब भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” का जवाब देने की तैयारी कर रहा है।

युवाओं को भड़का रहा है हाफिज सईद

एक रिपोर्ट के अनुसार, हाफिज सईद ने अपने एक भरोसेमंद साथी को बांग्लादेश भेजा है ताकि वह वहां के युवाओं को “जिहाद” के नाम पर भड़काकर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कर सके। इस दौरान स्थानीय युवाओं को आतंक का प्रशिक्षण देने की भी योजना बनाई जा रही है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह कमांडर खुलेआम लोगों को भारत के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए उकसा रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस रैली में छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि लश्कर अब नाबालिगों को भी कट्टरपंथ के जाल में फंसा रहा है।

पाकिस्तानी सेना की तारीफ, अमेरिका और बांग्लादेश का जिक्र

अपने भाषण में सैफुल्लाह ने पाकिस्तानी सेना की खुलकर तारीफ की और कहा कि “9 और 10 मई की रात के बाद पाकिस्तान ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया।” उसने अमेरिका और बांग्लादेश के पाकिस्तान के करीब आने का भी दावा किया।

हालांकि, यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि किसी स्वतंत्र स्रोत या एजेंसी ने नहीं की है।

Exit mobile version