Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी ने की अपनी शादी की तस्वीरें साझा, क्या विक्की-कटरीना से हैं प्रेरित

हाल ही में हंसिका मोटवानी शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के कुछ समय बाद अभिनेत्री ने अपने दुल्हन लुक की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है। हंसिका मोटवानी और पति सोहेल कथूरिया की तस्वीरों ने फैंस को कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की याद दिला दी है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि हंसिका ने कटरीना की तस्वीरों से प्रेरित होकर ये पोस्ट शेयर की है।

इसे इत्तेफाक कहें या फिर प्रेरणा

हंसिका ने शादी के बाद अपने हाथों में मेंहदी, रिंग फिंगर, चूड़ा की तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। दिलचस्प बात ये है कि कटरीना ने भी अपनी शादी के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी और हाथों में चूड़े की एक तस्वीर साझा की थी, जो कि फैंस को बेहद पसंद आई थी। अब इसे इत्तेफाक कहें या फिर प्रेरणा लेकिन कहीं न कहीं हंसिका ने इस मामले में कटरीना कैफ को फॉलो किया है।

महल में अपनी शादी का समारोह रखा था

इसी के साथ हंसिका ने सोहेल के साथ अपने शादी समारोह की कुछ अनमोल तस्वीरों की एक सीरीज साझा की हैं। अपनी शादी की घोषणा करते हुए, हंसिका ने लिखा, ‘अब और हमेशा के लिए 4-12-2022।’ बता दें, हंसिका और सोहेल ने राजस्थान के जयपुर में मुंडोता किले और महल में अपनी शादी का समारोह रखा था। और वही विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने भी राजस्थान के सवाई माधोपुर के आलीशान होटल सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में शादी की थी।

Exit mobile version