Hapur constable suicide: हापुड़ जिले में आठ साल पुराने प्रेम संबंध का अंत बेहद दर्दनाक रहा। नगर कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वारी नगर मोहल्ले में गुरुवार को एटा जिला कारागार में तैनात सिपाही कपिल ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। कपिल की प्रेमिका ने महज तीन दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि लंबे समय से चले आ रहे इस रिश्ते को सामाजिक दबाव और विवादों का सामना करना पड़ा था। प्रेमिका की मौत के बाद कपिल गहरे सदमे में था और लगातार उदासी में डूबा हुआ था। उसके इस कदम ने परिवार और पूरे मोहल्ले को शोक में डुबो दिया।
हापुड़ में सिपाही ने की खुदकुशी
Hapur के हरिद्वारी नगर मोहल्ले में गुरुवार दोपहर अचानक कोहराम मच गया जब 30 वर्षीय कपिल ने अपने ही घर के आंगन में लगे पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। वह एटा जिला कारागार में सिपाही पद पर तैनात था और कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था।
प्रेमिका की आत्महत्या ने तोड़ा हौसला
कपिल का मोहल्ले की एक युवती से पिछले आठ सालों से प्रेम संबंध था। बताया गया कि सामाजिक दबाव और परिवारों के विरोध के चलते यह रिश्ता कई बार विवादों में रहा। युवती के परिजनों ने कपिल पर मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन बाद में समझौता हो गया। तीन दिन पहले युवती ने आत्महत्या कर ली, जिससे कपिल मानसिक रूप से टूट गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कपिल के माता-पिता पहले ही गुजर चुके थे। वह अपने भाई परवीन और बहन वंदना के साथ घर में रह रहा था। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि कपिल इस हद तक कदम उठा लेगा।
पुलिस जांच में जुटी
Hapur नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि प्रेमिका की खुदकुशी से आहत होकर ही कपिल ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।