बॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आने वाली फिल्म हक ने रिलीज से पहले ही खूब चर्चा बटोरी है। इस शुक्रवार (7 नवंबर 2025) सिनेमाघरों में आने वाली इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत राजधानी दिल्ली में एक स्पेशल स्क्रीनिंग के माध्यम से हुई।
दिल्ली के पीवीआर चाणक्यपुरी थिएटर में आयोजित इस स्पेशल प्रीव्यू में कई प्रमुख केंद्रीय मंत्री-नेता शामिल हुए। इनमें किरन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी और अमित मालवीय प्रमुख थे। इन नेताओं ने फिल्म की कहानी, विषय-वस्तु और कलाकारों के प्रदर्शन की खुले तौर पर तारीफ की।
Glad to attend the special preview of Film “Haq” at PVR Chanakyapuri. This film is depiction of the will power of a woman to fight for not only her personal rights but for the justice & dignity of the society. Congratulations to entire production unit and the amazing actors! pic.twitter.com/mJPwZrRW4v
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 4, 2025
किरन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा कि ‘हक … एक महिला की इच्छाशक्ति की मिसाल है, जो न सिर्फ अपने निजी अधिकारों के लिए लड़ती है, बल्कि समाज के न्याय व सम्मान के लिए भी संघर्ष करती है।’ वहीं हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह फिल्म ‘प्रभावशाली व गहरा संदेश’ देती है, जिसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के अवचेतन में जाना चाहिए। अन्य नेताओं ने भी माना कि ‘हक’ जैसी फिल्में सामाजिक परिवर्तन लाने में सक्षम हो सकती हैं।
फिल्म को जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म की थीम स्पष्ट रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण, न्याय-संघर्ष और गरिमा के आसपास घूमती है। यामी गौतम इस फिल्म में अपने किरदार में काफी दमदार भूमिका निभा रही हैं, जबकि इमरान हाश्मी ने भी एक गंभीर व प्रभावशाली किरदार निभाया है।
निर्माता का कहना है कि ‘हक’ केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विचार-प्रेरणा भी देती है और दर्शक को सोचने पर मजबूर करती है। रिलीज से पहले मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया फिल्म के प्रति उत्साह और उम्मीदें दोनों बढ़ा रही है।
यदि आप इस शुक्रवार सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं, तो ‘हक’ को देखने का यह सही मौका हो सकता है—एक ऐसी फिल्म जो मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देती है।










