Haq और The Girlfriend: पहले दिन किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल? जानिए पहले दिन किसकी कितनी हुई कमाई

यामी गौतम की ‘हक’ और रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ एक साथ रिलीज हुईं। दोनों फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, मगर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई मामूली रही। ‘हक’ ने बढ़त बनाई।

Haq vs The Girlfriend box office collection day 1

Haq vs The Girlfriend box office collection day1:यामी गौतम और रश्मिका मंदाना की फिल्में ‘हक’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्में महिला प्रधान विषयों पर आधारित हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है। जहां ‘हक’ एक सशक्त कोर्टरूम ड्रामा है जो शाह बानो केस की कहानी पर आधारित है, वहीं ‘द गर्लफ्रेंड’ एक इमोशनल फीमेल ओरियेंटेड फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना का दमदार अभिनय देखने को मिला।

‘हक’ ने पहले दिन की इतनी कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार यामी गौतम की ‘हक’ ने रिलीज के पहले दिन लगभग ₹1.65 करोड़ की कमाई की। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी करीब 9.97% रही। सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 5.66%, दोपहर के 8.19%, शाम के 9.54% और रात के शो 16.50% तक पहुंची। हालांकि ओपनिंग धीमी रही, मगर वीकेंड पर फिल्म के बिजनेस में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है। दर्शक यामी गौतम की एक्टिंग और फिल्म के कंटेंट की तारीफ कर रहे हैं।

‘द गर्लफ्रेंड’ रही थोड़ा पीछे

वहीं रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ ने पहले दिन ₹1.30 करोड़ की कमाई की। तेलुगु वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 16.90% दर्ज की गई। सुबह के शो 12.83%, दोपहर के 15.40%, शाम के 15.80% और रात के शो 23.55% तक पहुंचे। भले ही फिल्म की कमाई ‘हक’ से थोड़ी कम रही, लेकिन दर्शकों और सेलेब्स से रश्मिका के परफॉर्मेंस को खूब सराहना मिल रही है।

दोनों फिल्मों की कास्ट

‘हक’ में यामी गौतम के साथ इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं। कोर्टरूम ड्रामा और समाज से जुड़े अहम मुद्दे पर बनी इस फिल्म की कहानी और प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा है।
वहीं ‘द गर्लफ्रेंड’ में रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी, रोहिणी, राव रमेश और कौशिक मेहता नजर आए हैं। फिल्म महिलाओं के भावनात्मक संघर्ष और आत्म-स्वीकृति की कहानी दिखाती है।

दोनों फिल्मों के बीच पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर रही, लेकिन यामी गौतम की ‘हक’ ने मामूली बढ़त बना ली है। अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों और टिकट काउंटर पर बड़ा धमाल मचाती है।

Exit mobile version