Hardik Pandya पर 24 लाख का जुर्माना लगने के बाद मंडराया बैन होने का खतरा, यहां जानें पूरा मामला!

लगता है टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) को किसी की बुरी नज़र लग गई है। ये तो हुई मजाक की बात लेकिन आपको बता दें

नई दिल्ली: लगता है टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) को किसी की बुरी नज़र लग गई है। ये तो हुई मजाक की बात लेकिन आपको बता दें, साल 2024 की शुरूआत इस खिलाड़ी के लिए कुछ अच्छी नहीं रही है। बल्ले और बॉल दोनों से ही ये स्टार खिलाड़ी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया है। इतना ही नहीं इस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हार्दिक पांडया को मैदान पर कई लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा है।

रोहित शर्मा को कैप्टन न बनाए जाने और मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार इस आईपीएल में कई हार का सामना करने के बाद क्रिकेट के कुछ फैंस हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) पर गुस्सा जाहिर करते हुए भी नज़र आ चुके हैं। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांडया का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। इसके अलावा बॉलिंग से भी ये खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। हार्दिक का ऐसा परफॉर्मेंस बहुत कम बार ही देखा गया है। इस खिलाड़ी के कुछ फैंस तो इस साल को हार्दिक के लिए अच्छा ही नहीं बता रहे हैं।

इसी बीच इतना सब होने के बावजूद हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) पर अब बैन होने का खतरा भी मंडराने लगा है, चलिए बताते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है। बीते मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ये सब कम नहीं था, कि इस हार के बाद हार्दिक पांडया को एक और झटका झेलना पड़ा। आखिर क्या था, ये झटका जरा आप भी जान लीजिए। दरअसल, इस मुकाबले के खत्म हो जाने के बाद आईपीएल ने हार्दिक पांडया पर 24 लाख का जुर्माना लगा दिया।

अब ये भी जान लीजिए आखिर इतना बड़ा फाइन लगा क्यों? मुंबई इंडियंस की टीम ने मंगलवार को खेले गए मैच में तय किए गए समय और आईपीएल के नियम के अनुसार ओवर पूरे नहीं किए थे। इसी वजह के चलते टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर आईपीएल ने 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में शामिल कुछ खिलाड़ियों को मैच फीस का 25 का प्रतिश्त जुर्माना चुकाना पड़ा।

ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: कहां और कब किससे भिड़ेगी टीम इंडिया यहां जानें पूरा शेड्यूल

इसी बीच आईपीएल के आगे खेले जाने वाले मैचों में अगर मुंबई इंडियंस की टीम तय किए गए समय तक ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो, हार्दिक पांडया पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा तब होगा जब उस मैच में हार्दिक पांडया बतौर कप्तान होंगे। बात अगर इस टीम की पोजीशन को लेकर करें तो, अंकतालिका में मुंबई की टीम नौवें रैंक पर है। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस को चार मैच और खेलने हैं।

Exit mobile version