Haryana: तीन बार तलाक बोलकर शबनम को धक्के देकर घर से निकाला, दहेज की मांग पूरी न होने पर करते थे टॉर्चर, पति समेत 9 पर FIR दर्ज

Haryana: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अक्सर महिलाओं को परेशान किया जाता है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के यमुनानगर से सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकालने का आरोप लगाया है. दरअसल, यमुनानगर के सदर थाना क्षेत्र के अकालगढ़ गांव निवासी एक महिला का आरोप है कि शादी में दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसे टॉर्चर किया.

जिसके बाद शबनम ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसका निकाह इस्तकार से हुई थी. शबनम ने पुलिस को बताया कि, निकाह के वक्त उसके माता-पिता ने उसे जरूरत का सारा सामान देकर विदा किया, मगर उसके पति इस्तकार व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य सलामू, असगरी, शादिया, फिरदौस, साजिद, नपीसा, ताहिर व नईम शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे.

निकाह बाद से आरोपी उसे और दहेज लाने के लिए अक्सर परेशान करता था. उसके माता-पिता ने कई बार आरोपी की मांग पूरी की लेकिन आरोपी फिर से उसे प्रताड़ित करने लगते थे. शबनम ने बताया कि एक दिन उसका पति इसकर काम से घर आया था. आरोपी ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और तीन बार तलाक बोलकर घर से धक्के देकर निकाल दिया था. उसके ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने भी उसके पति का साथ दिया था.

दहेज की मांग पूरी न होने पर करते थे टॉर्चर

फिर वह मायके पहुंची और परिजनों को अपने अतीत के बारे में बताया. इसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई. सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी इस्तकार समेत ससुराल पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – Azamgarh: गर्लफ्रेंड का गला काटकर प्रेमी ने खुद की भी गर्दन काटी, भाई की शादी में मुंबई से गांव आ रही थी युवती

Exit mobile version