बेटे ने पिता को दिया अनोखा तोहफा, नासा से आया गिफ्ट

Haryana: कनाड़ा में रहने वाले आयुष ने माता-पिता को इतना बड़ा सरप्राइज गिफ्ट दिया है जिसे सुनकर हर कोई अचंभित है. ऐसा क्या गिफ्ट है और जिसे आयुष के घर यमुनानगर में बधाई देने वालों का तांता लगा है. चांद पर जमीन खरीदने के ख्वाब तो हर कोई देखता है मगर सच बहुत ही कम लोगों के होते हैं.

लेकिन हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले सुभाष चंद्र के बेटे आयुष ने नामुकिन सा दिखने वाले सपने को हकीकत में बदल दिया जी हां सुभाष चंद्र के घर जब चांद पर खरीदी गई 3 एकड़ जमीन के दस्तावेज घर पहुंचे तो उन्हे कुछ समझ नहीं आया लेकिन जैसे ही बेटे को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि मैंने आपके लिए चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीदी है ये उसी की रजिस्ट्री और बोर्डिंग पास है

पिता के लिए सबसे बड़ा तोहफा

बेटे की तरफ से दिए गए इतने बड़े गिफ्ट को सुनकर सुभाष चंद्र और उनकी पत्नी रेखा को विश्वास नहीं हुआ. जब उन्होने दोबारा दस्तावेज देखे तब जाकर उनका उन्हे ना सिर्फ विश्वास हुआ बल्कि बेटे पर बड़ा फक्र भी हुआ. सुभाष चंद्र ने बताया कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा इतना बड़ा तोहफा देगा जैसे ही ये बात आसपास के लोगों या रिश्तेदारों को पता चला दि सभी उनके घर बधाई देने आने लगे

चांद पर जाकर जमीन की रजिस्ट्री कराई

कहते हैं ना कि शौक और गिफ्ट की कोई कीमत नहीं होती ऐसे ही चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन की कीमत तो नहीं पता लेकिन इतन बड़े सरप्राइज ने सुभाष चंद्र को हरियाणा का पहला ऐसा व्यक्ति बना दिया है जिसने चांद पर जाकर जमीन की रजिस्ट्री कराई है. नासा की तरफ से इसकी रजिस्ट्री कराई गई है. अब परिवार खुश है और आयुष के घर आने का इंतजार कर रहा है

Read Also – Sanjay Raut: संजय राउत की बढ़ीं मुश्किलें, पात्रा चॉल जमीन घोटाले में 9 घंटे की पूछताछ, ED ने हिरासत में लिया

Exit mobile version