PM Modi Speech: पीएम मोदी नहीं दे पाए जवाब… असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘नफरत का माहौल है, मॉब लिंचिंग हो रही है, टेस्ट कर लें’

संसद में मणिपुर को लेकर के चल रहे विवाद के बीच सत्र के आखिरी तीन दिनों में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई है। वहीं इस दौरान पक्ष से लेकर विपक्ष तक तमाम नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाए और जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच प्रस्ताव पर चर्चा के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया।

उन्होंने करीब दो घंटे से ज्यादा के अपने भाषण में तमाम मुद्दों का जिक्र करते हुए विपक्ष को घेरा। इसे लेकर अब एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कई सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा है कि उन्होंने संसद में 11 सवाल उठाए, जिनमें से एक का भी जवाब नहीं मिला।

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंंग शेयर करते हुए लिखा, मैंने 11 सवाल उठाए, उनमें से पीएम मोदी की तरफ से एक का भी जवाब नहीं मिला। मुसलमानों के खिलाफ हेट क्राइम की निंदा करने से उनका इंकार हमें वो सब कुछ बताता है जो हमें जानना चाहिए। चीन पर एक शब्द भी नहीं कहा, क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वो अपने पुराने दोस्त शी जिनपिंग से दोबारा मिलने की योजना बना रहे हैं?”

Exit mobile version