Hathras Stampede : हाथरस के भोले बाबा केस में 6 लोगों पर कसा शिकंज़ा, पुलिस ने कही ये बड़ी बात

अलीगढ़ IG ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हाथरस भगदड़ घटना के संदर्भ में मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर के खिलाफ NBW जारी किया गया है और वेद प्रकाश मधुकर के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

Hathras Stampede, UP Police, UP News, Aligarh news, Hathras Stampede Death
Hathras Stampede : हाथरस जिले के फुलरई गांव में बाबा नारायण हरि यानी साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ के कार्यक्रम में मंगलवार (2 जुलाई) को हुए हादसे में अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे के बारे में गुरुवार (4 जुलाई) को अलीगढ़ आईजी शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने बताया कि हाथरस हादसे में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

हाथरस में भोले बाबा के हुए इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन देव प्रकाश मधुकर ने करवाया था जिनके खिलाफ NBW कराया जा रहा है इसके साथ ही उनके ऊपर एक लाख रूपये का इनाम भी रखा गया है। आज विवेचना का पहला दिन था जिसको लेकर कहा जा रहा है कि जैसे ही इसकी प्रक्रिया आगे और बढ़ेगी तो इसमें गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें : पौलिमी हुई घर से बाहर, और शिवानी ने रणवीर को कहा ‘तुम बेशर्म हो’

जानकारी के मुताबिक, जब आईजी शलभा माथुर से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि हाथरस में हुए सत्संग के योजन की परमीशन  बाबा के नाम से नहीं ली गई थी। इसके साथ ही शलभ माथुर ने आगे कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो बाबा से भी पूछताछ की जाएगी। हालांकि अभी तक इस घटना उनका नाम शामिल नहीं हुआ है लेकिन इस विषय में आगे उनकी ज़रूर आवश्यक्ता पड़ेगी।

5 धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया गया है मामला

आपको बता दें कि हाथरस केस में पुलिस पूछताछ के वक्त आईजी शलभ माथुर ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, “भारतीय न्याय संहिता की धारा – 105, 110, 126(2), 223 के साथ 238 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।“ वहीं पुलिस जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि बाबा के ऊपर आगरा के थाने का क मुकदमा भी सामने आया है जो सन् 2000 में दर्ज हुआ था।

Exit mobile version