Health Tips: खाली पेट सेब खाने से हो सकती कई बीमारियां दूर, लेकिन ज्यादा मात्रा में खाने से हेल्थ को हो सकता ये खतरा

Health Tips: कई बीमारियों से बचने के लिए लोग सुबह सुबह खाली पेट सेब से अपना ब्रेकफास्ट करते है. क्योंकी एप्पल पोषक तत्वों से भरपूर होता है. दरअसल इसमें में प्रोटीन, फाइबर, आयरन की अधिक मात्रा में पाया जाता है. सेब को अपने नियमित आहार में शामिल करने से यह फल आपको एनर्जेटिक बनाता है. लेकिन कई बार लोगों को इस फल से फायदे की जगह स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. आपको खाली पेट सेब खाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं.

खाली पेट सेब खाने से होते है ये फायदे

सेब को खाली पेट सेवन करने से हो सकते हैं ये नुकसान

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुबह खाली पेट ज्यादा मात्रा में सेब खाने से पेट की बीमारियां हो सकती हैं क्योंकि सेब में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है. अगर कोई इसे अधिक मात्रा में खा लेता है तो यह दस्त का कारण बन सकता है. इसके अलावा गैस और एसिडिटी वालों को भी खाली पेट सेब खाने से परहेज करना चाहिए. इसके साथ ही कुछ लोगों को एलर्जी की भी शिकायत होती है, चेहरे पर रैशेज आ जाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सुबह के समय अधिक मात्रा में सेब का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है इसलिए मधुमेह के रोगियों को सेब का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – Diabetes Fruit: डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकता है ये फल, ड्रैगन फ्रूट खाने से इन बीमारियों से मिल सकता है छुटकारा

Exit mobile version