Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इस उपाय से मिलेगी अपच में राहत,जानें अपच के लक्षण और इनका उपचार

इस उपाय से मिलेगी अपच में राहत,जानें अपच के लक्षण और इनका उपचार

पेट में हो रही परेशानी

हमारे पेट में कुछ जरा भी तकलीफ मिले तो इसका सामना करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। पेट का दर्द हमारे रोज के काम में बाधा बन कर सामने आता है। ऐसे ही पेट की समस्या में से होने वाली आम समस्या है, अपच इसके कारण आपको कुछ बिना खाए ही पेट भरा सा लगने लगता है। पेट में जलन भी महसूस होती है, और फिर पेट फूल जाने की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे ही समस्या का समाधान हम आपके लिए लाए है। जिन्हें अपना कर आप अपने पेट में हो रही इन समस्याओं से निजात पा सकते है। आइए जानते है।

अपच का कारण

यदी आपको जान ना हो कि अपच होने के कारण क्या हो सकते है, तो बता दें कि सबसे पहला कारण जरूरत से ज्यादा खाना या फिर समय से पहले यानी जल्दी खाना दूसरा कारण फैटी या फिर चिकनी और तीखा मसालेदार खाना, तीसरा कारण जो लोग ज्यादा मात्रा में शराब, कैफीन, चॉकलेट या फिर कार्बोनेटेड ड्रिंक का सेवन कुछ ज्यादा ही करते है। चौथा कारण सिगरट का सेवन धूम्रपान पांचवा कारण चिंता ये उन लोगों में बेहद आम होती है, जो लोग पेप्टिक अलसर या फिर पित पथरी और गैस्ट्रिस जैसी बिमारीयों से जूंझ रहे है।

अपच के लक्षण

अगर आप पता लगाना चाहते है कि अपच के क्या लक्षण है, तो बता दें कि यदी आपके पेट में सूजन या फिर नौसिआ,डकार का आना, पेट में दर्द और जलन होना ये सब अपच होने का लक्षण का संकेत आपको देते है।

अपच का इलाज

यदी आप इन समस्याओँ को महसूस कर रहे है, तो ये उपचार आपको राहत देने में सहायक बन सकता है। बता दें कि अपच में आप नींबू पानी के एक ग्लास अपने हरेक खाने के बाद इसे पीएं इसमें आप चीनी भी मिला सकते है। आप अपच में अदरक का सेवन भी कर सकते है। विशेषज्ञयों का ऐसा कहना है, कि अदरक पेट में सूजन,जलन और नौसिआ को कम करने में सहायक बनती है। अदरक को आप चाय में डाल कर या फिर सूप में या फिर गर्म शहद वाले पानी में डाल कर इसका सेवन कर सकते है। सौंफ के बीज आप सभी सौंफ के बीज का भी सेवन कर सकते है। सौंफ में फेनचोन और एस्ट्रैगोल पाया जाता है,जो बेहतरीन न्यूट्रलाइजर के काम आता है। आप एक ग्लास में पानी डाल कर कुछ सौंफ डाल कर  उसे खाने के बाद ले सकते है।

Exit mobile version