Corona Omicron Variant: भारत में अभी तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के 1700 मामले सामने आए हैं. इनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए. ये मामले 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए।
महाराष्ट्र (Maharashtra ) में सबसे ज्यादा 510 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए।
देश में कोरोना मामलों की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड के 33,750 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 49 लाख 22 हजार 882 हो गई. बीते दिन 123 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 893 हो गई. एक्टिव मरीजों की संख्या में 22,781 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 फीसदी है. संक्रमण की दैनिक दर 3.84 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.68 फीसदी दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 3 करोड़ 42 लाख 95 हजार 407 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 145.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।