देश भर में करोना की तेज हुई रफ़्तार पिछले चौबीस घंटे में भारत में करोना के कुल 12,899 नए मामले आये सामने और 15 की हुई मौत.बीते तीन महीनो में पहली बार बुधवार को करोना ने छुआ 12 हज़ार का आकड़ा. मुंबई, दिल्ली समेत केरल में करोना ने किया प्रशासन की नाक में दम.
New Delhi: स्वस्थ मंत्रालय के अनुसार रविवार को भारत में 12,899 मामले सामने आये साथ ही 15 की हुई मौत. करोना से पीड़ित मरीजो की संख्या बढ़कर पहुंची 72,474. यह संख्या कुल मामलो 0.17% की है. भारत में अभी तक कुल 5,24,855 लोग करोना से पीड़ित हो चुके है. वही करोना से सुधार यानि संक्रमण मुक्त दर 2.50% है. मंत्रालय द्वारा यह भी बताया जा रहा है की देशभर में टीकाकरण के तहत 196.14 करोड़ खुराख दी जा चुकी है .
किन राज्यों में है कोविड का कहर – महाराष्ट्र में आये सबसे ज्यादा मामले. बीते 24 घंटो में आये 4,004 नये मामले और एक मौत. जिसमे 2,087 मामले अकेले मुंबई के ही है. मुंबई के बाद सबसे अधिक मामले केरला में आये सामने. में शुक्रवार को आये 2,786 मामले और 5 की हुई मौत. मुबई, केरला के बाद भारत की राजधानी दिल्ली में तीन मौत और 1,530 नए मामले आये नज़र. स्वस्थ मंत्रालय के अनुसार भारत का रिकवरी रेट 98.62 है.
भारत में बीते दिनों करोना वायरस के मामलो में उछाल नज़र आया है. तेज़ी से बढ़ते करोना की रफ़्तार को रोकने के लिए बूस्टर डोस भी दिए जा रहे है. भारत में टीकाकरण पर ज़ोर दिया जा रहा है. दुसरे डोस के नौ महीने बाद बूस्टर डोस भी ले सकते है भारतीय नागरिक. अभी तक कुल 93% [12+] अपना पहले टीका ले चुकी और वही 83% अपने दोनों डोस ले चुकी है. प्रशासन के साथ साथ लोगो को भी करोना नामक दानव को हराने में सरकार का सहीयोग करना होगा. सभी नागरिको को लापरवाही न करते हुए ज़रूरी एतियात जैसे मास्क लगाना, हाथ को धोना, दो गज की दुरी जैसी निर्देशों का पलान करना चाहिए. ध्यान रखिए आपकी सुरक्षा आपके हाथो में है ||