मुंबई: मशहूर गायिका लता मंगेशकर की तबीयत काफी बिगड़ रही है, उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उनकी उम्र 92 वर्ष हो चुकी है और वह शुरुआत से ही ICU में है।
डॉक्टर प्रतीत समधानी जो की लता जी का इलाज कर रहे है उन्होंने बताया की डॉक्टर्स की एक टीम 24*7 उन पर नजर रख रही है और उन्हें जल्द ही स्वस्थ करने की कोशिश कर रहे है। डॉक्टर ने यह भी कहा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद लता जी को वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है।
काफी समय से लता जी के निधन की खबर भी काफी फ़ैल रही है जिसे उनके परिजनों ने अफवाह कहते हुए नकार दिए है और लोगो से अनुरोध किया है की वो ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दे और ऐसी बातें न फैलाएं। डॉक्टर प्रतीत समधानी ने यह भी अपडेट दिया की लता जी की तबीयत में धीरे धीरे सुधार हो रहा हैं और ईश्वर से कामना करते है की लता जी जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट जाएं।
(उज्ज्वल चौधरी)