नई दिल्ली: देश में गुरुवार को 1.49 लाख नए मामले सामने आए। इसी बीच करीब 1072 लोगो की मौत हुई और 2.46 लाख लोग ठीक हुए। इससे एक दिन पहले बुधवार को 1.72 लाख केस मिले थे। पिछले दिन के मुकाबले 13.36% कम नए केस मिले है।
तीसरे लहर के दौरान यह पहली बार हुआ है की भारत में 1.5 लाख से कम केस दर्ज़ हुए हैं । 20 जनवरी को सबसे ज्यादा 3.47 लाख नए केस मिले थे। 20 जनवरी के बाद से कोरोना केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। देश में अब एक्टिव केस की संख्या गिर के 14.35 लाख है। पिछले दिन के मुकाबले एक्टिव केस की संख्या में करीब 99,675 की कमी हुई है।
अब तक कोरोना का डाटा
कुल कोरोना केस: 4.19 करोड़
कुल रिकवरी: 4 करोड़
कुल मौतें: 5 लाख
(उज्ज्वल चौधरी)