नई दिल्लीः स्वास्थ मंत्रालय ने गुरूवार को भारत में आने वाले विदेश यात्रियों के लिए नए निर्देश लागू कर दिए हैं। कोरोना वायरस के कम मामलों को नजर में रखते हुए सरकार ने 7 दिन के क्वारंटाइन पीरियड को खत्म कर दिया है। नए निर्देश 14 फ़रवरी से लागू होंगे। यात्रियों को आगमन के बाद 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी होगी और अगर कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें खुद को आइसोलेट करना होगा, देशों के लिए ‘एट-रिस्क’ टैग भी हटा दिया गया है।
यात्रियों को अब 72 घंटे पहले की RT-PCR टेस्ट दिखने की जरूरत नहीं इसकी बजाय यह लोग बुकिंग के लिए पूर्ण टीकाकरण का सर्टिफिकेट अपलोड करने की मंजूरी मिल गयी है। 82 देशों में वे शामिल हैं जिनका भारत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त या डब्ल्यूएचओ से मान्यता प्राप्त टीकों के टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता पर समझौता है।इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं।
(उज्ज्वल चौधरी)