बेसन से बनी सभी चीजे खाने में बड़ी टेस्टी होती है चाहे वो बेसन के पकोड़े हो या बेसन का हलवा। बेसन केवल खाने में ही उपयोग नहीं होता बल्कि आप बेसन का प्रयोग अपनी स्किन केयर में भी कर सकती है।स्किन केयर में बेसन का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर आप चेहरे पर केमिकल वाले प्रोडक्ट लगाने से बचती हैं। तो आप बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं।बेसन का इस्तेमाल कर कई तरह की टेस्टी डिश आपने जरूर बनाई होगी पर क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल सदियों से स्किन केयर में किया जाता है। बरसात के मौसम में स्किन पर काफी ज्यादा ऑयल आ जाता है।चिपचिपी के कारण चेहरे पर एलर्जी होने की संभावना होती है।ऐसे में आपको अपने स्किन केयर प्रोडक्ट को लेकर सावधान रहना चाहिए। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको केमिकल युक्त चीजों से बचना चाहिए।
दादी-नानी का फेवरेट इंग्रेडियंट बेसन
इस मौसम में आप दादी-नानी के फेवरेट इंग्रेडियंट बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं।जी बिलकुल ,दादी-नानी के नुश्खे। पहले के समय में ये क्रीम फेसवाश कहा होते थे पर फिर पहले के लोग काफी खूबसरत दीखते थे। पुराने समय की रानिया बेहद खूबसूरत हुआ करती थी और वे किसी केमिक्ल युक्त क्रीम का प्रयोग भी नहीं करती थी बल्कि वो घरेलू नुस्खों का प्रयोग करती थी जैसे बेसन,हल्दी,आटा आदि। अगर हम बात करे तो हमारी दादी नानी भी बेसन का प्रयोग करती थी। आप चाहे तो अपनी दादी नानी से पूछ सकती है की वो क्या बेसन का प्रयोग करती थी ? तो आपको इसका जवाब हां मिलेगा। बेसन की मदद से आप स्किन की कई परेशानियों से निपट सकती हैं। क्या आप अपनी स्किन की केयर के लिए काफी पैसे खर्च करती है ,क्या आप महंगे महंगे फेस वाश खरीदती है फिर भी आपके चेहरे पर कोई असर नहीं तो आप आज से ही बेसन का फेस वाश अपने चेहरे पर प्रयोग कर सकती है.बेसन से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा और आप काफी पैसे खर्चने से बच भी जाएगी। अब आपके मन में ये ख्याल आ रहा होगा की बेसन तो है आपके पास। पर बेसन से फेसवाश ? जी बेसन का फेसवाश।

बेसन से फेसवाश
चलो तो अब मैं आपको बताती हूँ कि आप कैसे बेसन का प्रयोग कर सकती है। इसके लिए आप बेसन के साथ शहद का प्रयोग कर सकती है. सबसे पहले आप बेसन में शहद को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे गीले चेहरे पर लगाएं। अब हाथों की मदद से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 5 से 6 मिनट ऐसा करने से आपका चेहरा अच्छे से साफ होगा। भई शहद हर टाइम हर किसी के पास अवेलेबल नहीं होता तो आप चिंता मत कीजिए इसके लिए भी मैं आपको एक और ऑप्शन बताती हूँ।तो आप बेसन और दही को अच्छे से मिक्स कर ले क्योकि स्किन को अच्छे ले मॉइश्चराइज करने के लिए दही का इस्तेमाल किया जाता है और फिर इसे फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करें। और अगर आपकी स्किन ऑयली है
लड़के भी इसका प्रयोग कर सकते है
तो आप ऑयली स्किन पर बेसन और नींबू के रस को अच्छे से मिक्स कर के लगा ले.इसमें आप एक चुटकी हल्दी भी मिला सकती हो । यह आपकी स्किन के ऑयल को हटाने में मदद करता है। इन सभी नुस्खों को आप अपने चेहरे पर अच्छे से प्रयोग कर सकती है और हां ये नुश्खे काफी सेफ है तो इसका प्रयोग कोई भी कर सकता है यानि लड़के भी इसका प्रयोग कर सकते है। तो जल्दी से इनका उपयोग करे और मुझे कमेँट्स में बताना न भूले की हमारी ये जानकारी आपके कितने काम आयी है।
इसे भी देखिये :- बिना पैसे खर्च किये, क्या बना जा सकता है Bollywood Actress की तरह खूबसूरत