Skin care for boys: जिस तरह से लड़कियों के लिए खूबसूरत दिखना बेहद जरूरी होता है, ठीक उसी प्रकार लड़कों को भी हैंडसम दिखना बेहद जरूरी होता है। मौसम बदलते ही लड़कियां अपनी स्किन का खास ध्यान रखने लगती हैं, आज के समय में लड़के भी अपनी स्किन का खास ध्यान रखते हैं।रोजाना ऑफिस आने-जाने की वजह से लड़कों की स्किन भी काफी खराब होने लगती है। ऐसे में लड़के भी स्किन केयर और बॉडी पर काफी ध्यान दे रहे हैं।
चेहरे को धोएं जरूर
लड़के अपनी स्किन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। ऐसे में कई बार चेहरे पर जमी गंदगी की वजह से स्किन डैमेज होने लगती है। इससे बचने के लिए जब भी बाहर से आएं अपने चेहरे को जरूर साफ करें। इसके लिए अच्छी क्वालिटी के फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
इस्तेमाल करें मॉइश्चराइजर
जितनी बार अपना चेहरा धोएं उतनी बार चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन में नमी की कमी नहीं होगी और चेहरा ग्लो करेगा।
दाढ़ी का रखें ख्याल
ऑफिस जाने वाले लड़कों को अपनी दाढ़ी का खास ध्यान रखना चाहिए। इसको अच्छे से साफ करें और हमेशा मेंटेन करके रखें।
दाढ़ी का ध्यान रखें
जो लड़के दाढ़ी रखते हैं, उन्हें उसकी सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए। दाढ़ी को नियमित रूप से ट्रिम करें और अच्छे शैविंग जेल या क्रीम का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही, दाढ़ी के नीचे की स्किन को भी हाइड्रेटेड रखें।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
ऑफिस जाते समय बाहर सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना जरूरी है। यह आपकी स्किन को जलन और टैनिंग से बचाता है।
हेल्दी डाइट रखें
स्किन के हेल्दी लुक के लिए सही डाइट भी जरूरी है। ताजे फल, सब्जियां, और पानी का पर्याप्त सेवन करें। इससे आपकी स्किन अंदर से हेल्दी और चमकदार रहती है।