Choose the Right Doctor at the Right time: डॉक्टर जो हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं और जरूरत पड़ने पर हमें नई जिंदगी देते हैं। बीमार होने पर हम सबसे पहले डॉक्टर के पास जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हर बीमारी के लिए अलग डॉक्टर होता है? अक्सर ऐसा देखा गया है कि सही डॉक्टर से समय पर इलाज न मिलने की वजह से बीमारी और बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि हमें पता हो कि किस बीमारी में किस तरह के विशेषज्ञ (Specialist) से मिलना चाहिए।
साधारण बीमारियों में किससे मिलें?
अगर आपको बुखार, सर्दी-जुकाम या खांसी जैसी मौसमी समस्या है, तो सबसे पहले किसी जनरल फिजिशियन यानी सामान्य चिकित्सक से संपर्क करें। वो आपको जरूरत पड़ने पर किसी विशेषज्ञ के पास रेफर भी कर सकते हैं।
आंख, कान, गला और साइनस की समस्या
अगर आंखों में जलन, खुजली, रेडनेस या कान, गले, नाक या साइनस की दिक्कत है, तो ENT स्पेशलिस्ट (कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ) या आंखों के डॉक्टर (Eye Specialist) से मिलें।
दिल और मानसिक सेहत के लिए
दिल की कोई समस्या है, जैसे तेज धड़कन, सीने में दर्द या कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना, तो कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करें। वहीं अगर आप तनाव, चिंता या डिप्रेशन जैसी मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो साइकोलॉजिस्ट या मनोचिकित्सक से मिलें।
दिमाग और नसों से जुड़ी बीमारी
सिर दर्द, चक्कर आना, याददाश्त कमजोर होना या किसी तरह की नस से जुड़ी दिक्कत होने पर न्यूरोलॉजिस्ट (तंत्रिका रोग विशेषज्ञ) से परामर्श लें।
कैंसर और हार्मोन से जुड़ी समस्याएं
अगर कैंसर से जुड़ा कोई लक्षण दिख रहा हो या पहले से डायग्नोस हो गया हो, तो ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ) से मिलें। थायराइड, डायबिटीज, बांझपन या पीरियड्स में गड़बड़ी जैसी हार्मोन से जुड़ी समस्या हो तो एंडोक्रिनोलॉजिस्ट से संपर्क करें।
महिलाओं की हेल्थ से जुड़ी परेशानी
प्रेग्नेंसी, पीरियड्स, PCOD, ब्रेस्ट में गांठ या UTI जैसी समस्या हो तो गायनेकोलॉजिस्ट यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ से जरूर मिलें।