India Coronavirus Updates: देशभर में कोरोना का कहर चालू है लेकिन ये फैलती महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है, बात करें देश में पिछले 24 घंटे की 67,597 नए कोरोना केस आए और 1188 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए थे और 896 लोगों की जान गई थी, अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि एक लाख 14 हजार एक्टिव केस कम हो गए।
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611 लोग संक्रमित हुए हैं, इनमें से 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है,अबतक 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 10 लाख से कम है, कुल 9 लाख 94 हजार 891 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
- कोरोना के कुल मामले– चार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611
- कुल डिस्चार्ज– 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार 658
- कुल एक्टिव केस– 9 लाख 94 हजार 891
- कुल मौत– 5 लाख 4 हजार 62
- कुल टीकाकरण– 170 करोड़ 21 लाख 72 हजार डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब तक देशभर में 170 करोड़ 21 लाख 72 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं, बीते दिन 55.78 लाख टीके लगाए गए, वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 74.29 करोड़ को74.29 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, बीते दिन 13.46 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।