दो साल से भी ज्यादा का समय हो गया। पर कोरोना से कभी पीछा नहीं छूटा. कभी कोरोना की पहली लहर आती हैं। तो कभी तीसरी। बीते हुए इस टाइम को देखकर लगता था कि कोरोना कभी जाएगा ही नहीं। जब -जब लगता था की कोरोना गया तब-तब ये फिर से लौट आता था। ढाई साल से हम लोग कोरोना के खौफ से जी रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए हम लोगो ने नहीं पता क्या नहीं किया है.अभी तो कोरोना पूरी तरह से गया भी नहीं कि ऐसी ऐसी नई बीमारिया एंट्री कर रही है। जैसे बच्चो में टोमेटो फ्लू।
वायरल बुखार
इसके अलावा आजकल वायरल बुखार लोगो में देखने को मिल रहा हैं। जिसे देखो वो बीमार। नहीं पता हो क्या रहा हैं। एकदम से बुखार चढ़ जाता हैं. बुखार भी हल्का-फुल्का नहीं बल्कि 102-104 डिग्री। हाथ पैर जकड़ जाते हैं ,पूरा शरीर जकड़ने के साथ साथ दर्द करता हैं। शरीर कभी बहुत गर्म हो जाता हैं तो कभी बहुत ठंडा। ऐसे बहुत से लक्षण लोगो में देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक केस हम आपको बताने जा रहे हैं।
शरीर जकड़ने लगा
एक 19 वर्षीय युवक को कल रात को एकदम से सर्दी लगने लगी ,शरीर जकड़ने लगा, यानि शरीर कोई भी काम नहीं कर पाया ,और एक दम से 104 डिग्री बुखार चढ़ गया। फिर उसको जल्दी ही हॉस्पिटल ले जाया गया.जिसे ही डॉक्टर्स ने इतना बुखार और ऐसी हालत देखी तो उन्होंने युवक को तुरंत ही एडमिट कर लिया। डॉक्टर्स को लक्षण नए लगे। क्योकि वायरल बुखार में ये सब नहीं होता। एडमिट करते ही युवक को सांस भी जल्दी जल्दी आने लगा।
नया वायरस तो नहीं
डॉक्टर्स ने युवक को ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी। युवक का ऐसे बीमार होना डॉक्टर्स के लिए भी बिलकुल नया था। पर उन्होंने युवक को इन सबका लक्षण ज्यादा बुखार होना ही बताया। इसके अलावा बहुत से लोग इस वायरल बुखार का सामना कर रहे हैं। क्या पता ये क्या बीमारी हैं। या देश में नया वायरस प्रवेश कर रहा हैं। और हां आप हमे जरूर बताये कि क्या आपने भी इस वायरल बुखार का सामना किया हैं। या आपके किसी परिजन ने।
ये भी देखिये :-मेहनत का फल नहीं मिलता, घर में होतें हैं लड़ाई-झगड़े और बीमारियों का वास तो घर से जल्द ही हटा दें ये चीजें वरना बन जाओगें कंगाल