नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए और 1733 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के नए केस में बुधवार को तेजी देखी गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,023 नए मामले सामने आए हैं। आज आए नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 18,35,979 हो गई है। 24 घण्टे में 27 कोरोना मरीजों की जान गई है। अब तक 25,919 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, साथ ही कोरोना संक्रमण दर 4.73 फीसदी रह गई, जो कल 5 प्रतिशत से ऊपर थी।
दिल्ली में करीब 15000 एक्टिव केसेस है और 14,870 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 10,347 मरीज हैं। कोरोना मरीजों की दर 0.8 फीसदी है, दिल्ली में रिकवरी रेट 97.77 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4679 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए जिस से कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 17,95,190 हो गया है, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 63,982 टेस्ट हुए हैं।
(उज्ज्वल चौधरी)