child vomiting after medicine बच्चों को दवा खिलाना किसी मिशन से कम नहीं होता। कई बार वे मुँह बंद कर लेते हैं, रोने लगते हैं या बहाने बनाने लगते हैं। किसी तरह जब उन्हें दवा दे भी दी जाती है, तो कुछ बच्चे उल्टी कर देते हैं। ऐसे में माँ-बाप के मन में सवाल उठता है कि अब क्या करें? दवा दोबारा दें या नहीं? अगर आप भी इसी उलझन में हैं, तो चलिए इसका सही जवाब जानते हैं।
अगर बच्चा दवा लेने के तुरंत बाद उल्टी कर दे तो
अगर बच्चा दवा लेने के 5 से 10 मिनट के अंदर उल्टी कर देता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले बच्चे को शांत करें और उसे थोड़ा आराम करने दें। इसके बाद आप देखिए कि बच्चा 30 मिनट के अंदर दोबारा उल्टी करता है या नहीं।
अगर 30 मिनट के अंदर दोबारा उल्टी नहीं होती है, तो आप उसे फिर से दवा दे सकते हैं।
अगर बार-बार उल्टी हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर 30 मिनट के बाद उल्टी करे तो
अगर बच्चा दवा लेने के 30 मिनट बाद या उससे ज्यादा समय बाद उल्टी करता है, तो उसे दोबारा दवा देने की जरूरत नहीं होती। क्योंकि इस समय तक दवा शरीर में अब्जॉर्ब हो चुकी होती है।
बार-बार उल्टी होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
अगर दवा की खुराक छूट जाए, तो डॉक्टर से पूछकर अगली खुराक में एडजस्ट करें।
बच्चे को बार-बार दवा देना खतरनाक
अगर बच्चा उल्टी कर दे और आप उसे हर बार तुरंत दवा देते रहें, तो इससे उसके शरीर में दवा की अधिक मात्रा हो सकती है। ज्यादा दवा लेने से नुकसान हो सकता है, जैसे
पेट दर्द
दस्त (डायरिया)
लगातार उल्टी
बुखार बढ़ सकता है
बच्चा चिड़चिड़ा हो सकता है
नींद में परेशानी हो सकती है
इसलिए दवा देने से पहले हमेशा सोचें और जरूरत लगे तो डॉक्टर से सलाह लें।
बच्चों को दवा देने के सही तरीके
अगर आप चाहते हैं कि बच्चा दवा लेने के बाद उल्टी न करे, तो इन बातों का ध्यान रखें बच्चे को दवा हमेशा खाने के बाद दें।
बहुत तेज स्वाद वाली दवाओं को जूस या शहद में मिलाकर दें।बच्चे को दवा धीरे-धीरे दें, एकदम से न डालें।दवा देने के बाद उसे थोड़ी देर तक बैठाकर रखें।अगर बच्चा बहुत छोटा है, तो उसे सिर थोड़ा ऊपर करके चम्मच या ड्रॉपर से दवा दें।
अगर बच्चा दवा लेने के बाद उल्टी कर दे, तो तुरंत दोबारा दवा न दें।हमेशा डॉक्टर से सही खुराक और दवा देने के सही तरीके की जानकारी लें।
बच्चे को दवा देना एक जिम्मेदारी भरा काम है। अगर बच्चा दवा खाने के तुरंत बाद उल्टी कर देता है, तो 30 मिनट तक इंतजार करें। अगर दोबारा उल्टी न हो, तो फिर से दवा दे सकते हैं। लेकिन 30 मिनट के बाद उल्टी हो तो दवा दोबारा न दें। बच्चे की सेहत को लेकर कोई भी संदेह हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।