Healthy Diet Tips: गर्मियों में खान-पान का रखें खास ख्याल, नहीं तो इन समस्याओं से होगी मुलाकात

गर्मियों के मौसम में अपनी सेहत का खास ख्याल रखना और भी जरूरी तब हो जाता है जब मौसम आपको परेशान करना शुरू कर दें। परेशानी से हमारा मतलब बीमारियों से है। अक्सर इस मौसम में सही खानपान या फिर डीहाईड्रेशन के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस बिमारी में सिर दर्द सबसे आम है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्यूंकी सही तरीके से खाने का ख्याल ना रखने के कारण डीहाइड्रेशन जैसी समस्या से जूझना पड़ता है। कई बार ये दर्द इतना बढ़ता चला जाता है कि पेनकिलर खाने से भी काबू नहीं आ पाता लेकिन आप सभी इन कुछ उपाय से सेहत का ख्याल तो रख ही पाएंगे लेकिन सर दर्द जैसी समस्या से भी राहत पा सकेंगे

यहां पढ़िए:https://news1india.in/139830/troubled-by-back-pain-include-these-things-in-your-diet-you-will-get-relief-in-pain-soon/

अक्सर गर्मियो में खाने का मन नहीं करता और हमेशा लिक्विड पीने का ही मन किया करता है। लेकिन इन कुछ चीजों को डायट में शामिल करके समस्या का हल पा सकते है। बता दें डायट में तरबूज, पालक, दही, अदरक का सेवन किया जा सकता है। इस से आपको राहत तो मिलेगी ही बल्की शरीर को फायदा भी मिलेगा

यदी गर्मियों में तरबूज का सेवन करते है तो आप सभी डीहाइड्रेशन जैसी समस्या से राहत पा सकते है। तरबूज में 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है जो आपके शरीर को इस समस्या से राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकता है। वहीं पालक के सेवन  करते है तो बता दें सर में दर्द जैसी समस्या  से निजात पा सकेंगे सर में अधिक दर्द होने के कारण माइग्रेन का अटैक भी पढ़ सकता है। जो सेहत के लिए काफी नुक्सानदई होता है। लेकिन हरी पत्तियों वली सब्जी जैसे पालक का सेवन करने पर इस समस्या का हल पा सकते है। इस समस्या का एक उपाय दही भी है। यानी दही को नित्य अपनी डायट में शामिल करने से इन बिमारियों से बचा जा सकता है।

Disclaimer: इस लेख का सबंध पाठक के लिए जाग्रुक्ता और केवल जानाकारी देना है। इस लेख से संबंधित जानकारी को News1india का किसी भी रूप से लेना देना या फिर दावा और जिम्मेदारी नहीं। अतः पाठकों से विनम्र निवेदन है कि वह एक बार इस क्षेत्र में निपुण चिकित्सक की सलाह जरूर लें

Exit mobile version