Heavy Rainfall Alert in Uttar Pradesh:पूर्वी और पश्चिमी यूपी में रेड व ऑरेंज अलर्ट,कई जिलों में स्कूल बंद,जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पूर्वी यूपी समेत कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। चंदौली, सोनभद्र और वाराणसी में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने यूपी सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

Heavy rainfall alert in Uttar Pradesh

Heavy rainfall alert in Uttar Pradesh: लगातार बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए चंदौली और सोनभद्र जिलों में प्रशासन ने 4 अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टी का एलान किया है। चंदौली में कक्षा 9 से 12 तक के सभी राजकीय और निजी स्कूल बंद रहेंगे, जबकि सोनभद्र में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। हालांकि शिक्षकों और कर्मचारियों को सामान्य रूप से उपस्थित रहना होगा।

वाराणसी में हालात बिगड़े

वाराणसी में शुक्रवार को सुबह से लेकर देर रात तक तेज बारिश हुई। निचले इलाकों में घुटनों से लेकर कमर तक पानी भर गया। बीएचयू अस्पताल और कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया। ट्रॉमा सेंटर, पांडेयपुर, रोहित नगर, कबीर नगर, भगवानपुर और कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहन फंसे रहे। कई बाजारों में दुकानदारों ने समय से पहले दुकानें बंद कर दीं। बारिश की वजह से दुर्गा पूजा पंडालों और भरत मिलाप जैसे आयोजनों में भी दिक्कतें आईं।

जर्जर भवन ढहा

सिद्धगिरीबाग इलाके में बारिश के कारण एक पुराने मकान की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मगर मुख्य मार्ग पर मलबा गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हुआ। नगर निगम की टीम ने देर रात मलबा हटाने का काम शुरू किया।

लखनऊ समेत कई जिलों में अलर्ट

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लखनऊ और आसपास के जिलों में प्रशासन सतर्क है। 4 अक्टूबर तक तेज बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है। प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी पर अभी आधिकारिक आदेश नहीं दिया है, लेकिन हालात बिगड़ने पर फैसला लिया जा सकता है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि 3 से 5 अक्टूबर तक पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 6 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि की संभावना है। गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज समेत 50 से ज्यादा जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी है। कई जगह 40–70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा।

अन्य राज्यों में भी असर

मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और सिक्किम समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और आंधी-तूफान का खतरा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 5 से 7 अक्टूबर तक बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

प्रशासन की तैयारी

सभी जिलों के प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया है। नदियों, नालों और निचले इलाकों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही अभिभावकों और आम लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नजर बनाए रखें।

Exit mobile version