Helicopter Crashed: अरुणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे में एक पायलट शहीद

Army Helicopter Crashed: भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) आज अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. यह हादसा क्यों हुआ इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह 10 के आसपास हुई थी.

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद वहां राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची फिर दो गंभीर रूप से घायल पायलटों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पायलटों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव (Lt Col Saurabh Yadav) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है. अभी दुर्घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है.

सांसद राम कृपाल यादव ने ट्वीट किया

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर सांसद राम कृपाल यादव ने ट्वीट किया, उन्होंने कहा, अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के समीप सेना के चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से विमान के पायलट व सेना के सभी जवानों के सकुशल होने की प्रार्थना है.

इसे भी पढ़ें – आखिरी तस्वीर… मौत से चंद मिनट पहले 6 बच्चों ने गंगा में खींची फोटो, एक को बचाने के चक्कर में सभी डूबे

Exit mobile version