नए अवतार में लॉन्च हुई Hero splendor xtec बाईक, कीमत होगी बोहत कम

Hero splendor  बाइक लॉन्च

Hero  की splendor बाईक किसे नहीं पसंद शानदार माइलेज और बेहतरीन परफॉमेंस के लीए जाने वाली बाइक के नए मॉडल को कंपनी ने भारतीय मार्केट में उतारा है। बता दें इस नए मॉडल को आप सभी Super Splendor Xtec के नाम से जान सकते है।

Hero splendor xtec की कीमत

बात करे इस बाइक लॉन्च की तो कंपनी ने इसे दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च कर पेश किया है। ग्राहक इसे दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकते है। वहीं इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 83,368 रुपये तय कर पेश किया है, इसी के साथ डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये तय कर पेश की है। दोनो वेरिएंट को एक्स शो रूम कीमत पर पेश किया है। ग्राहक इसकी खरीदी कैंडी ब्लेज़िंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे पेंट कलर ऑप्शन के साथ कर सकते है।

Hero splendor xtec स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version