Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस की वापसी के बाद राहुल गांधी का आया रिएक्शन, गुजरात की हार को लेकर दिया ये बयान

Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में परंपरा कायम रही है और पांच साल बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी कर ली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में मिली जीत पर पहला रिएक्शन सामने आया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, इस निर्णायक जीत के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई.

राहुल गांधी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, कांग्रस के तमाम कार्यकर्ता के परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे. गुजरात में मिली हार पर राहुल गांधी ने कहा, हम गुजरात के लोगों के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। हम पुनर्गठन करेंगे, कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और राज्य के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने कुल 68 सीटों में से 38 पर जीत हासिल की है और दो पर आगे चल रही है. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी एक दल या गठबंधन को 35 सीटों की जरूरत होती है. बीजेपी ने इस चुनाव में 18 सीटों पर जीत हासिल की है और 7 पर आगे है. बीजेपी की हार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा सीटों में अंतर है मगर 1% से भी कम वोट शेयर के अंतर से हम ये चुनाव हारे हैं.

आखिर कांग्रेस किस कारण से चुनाव जीती

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश में जीत के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं. हमारे पर्यवेक्षक जा रहे हैं और वही तय करेंगे कि राज्यपाल से कब मिलना है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और प्रियंका गांधी की बदौलत हम जीते हैं. उन्होंने हम धन्यवाद करते है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत हुई है. वहां के लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा किया है। (मल्लिकार्जुन) खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली जीत है और प्रियंका गांधी ने भी खूब प्रचार किया. यह जीत वहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है.

इसे भी पढ़ें – Gujarat Election Live: भाजपा ने रचा इतिहास, 120 सीटों पर दर्ज की जीत, 36 सीटों पर है आगे

Exit mobile version