Himachal Pradesh: कुल्लू में बादल फटने से बड़ा हादसा, जल्द राजस्व मंत्री लेंगे जायजा..

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों तेज बारिश हुई है..राज्य में मौसम की खराबी की वजह से लैंडस्लाइड बादल फटने जैसी घटनाएं होती रहती है..

बीती रात कुल्लू में ऐसी घटना घटी है.. हादसे के बाद से कई लोगों के लापता होने की आशंका है..कल हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री घटना स्थल पर जाकर हालात का जायजा लेंगे..

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर बताया कि आज मैंने इस विषय पर DC के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की है..

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में बरसात के कारण जो भी हालात बनते हैं..वहां हम जल्द से जल्द राहत कार्य कर सकें..इसके लिए हमने जिला प्रशासन को आदेश दे दिए है..पर्वतीय क्षेत्र में अक्सर इस तरह के मामले देखने को मिलते है..

दरअसल बादल फटने से पानी अचानक ऊपर आ गया जिसकी वजह से कैंपिंग साइट पर 2 मकानों को नुकसान हुआ साथ ही 4 लोगों के बहने की आशंका जाताई जा रही है..

वहीं कुल्लू के SDM ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देश दिए हैं..कि हाई फ्लड जोन में पड़ने वाले सारे अवैध कैम्पिंग साईटों को हटाया जाए..

जिसके लिए हमने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं..हमने 3-4 किमी के दायरे में सारे पर्यटकों को हटा दिया है..SDRF और NDRF की टीमें गुमशुदा लोगों को ढूंढने का काम कर रही है..

Exit mobile version