Himachal Pradesh: हिमाचल के बिलासपुर में फटा बादल, कई मकान हुए क्षतिग्रस्त, कई पशु तेज बहाव में बहे

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घूमरवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कुह मझवाद में बादल फटने (Cloudburst) से काफी नुकसान हुआ है. दरअसल, क्षेत्र में बीती रात तेज बारिश हुई. जिसके बाद रात करीब 2 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई है.

बताया जा रहा है कि यह बादल (Cloudburst) गांव भगौत, पालगरी और पडगेल में फटा है. जिससे पडगेल नाला भारी उफान के साथ बहता हुआ देखा गया है. पानी के तेज बहाव में चार पशुशाला बह गई व कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

इस दौरान लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. पशुशाला में बंधे जानवर भी पानी में बह गए और कुछ दब गए. सरवन के पुत्र ख्यारू व महंत राम के पुत्र ख्यारू की दो गौशालाएं पानी के बहाव में बह गई हैं.

इन दोनों गौशालाओं के अंदर बंधे दो भैंस और 7 बकरियां भी पानी में बह गई है. जबकि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. यह जानकारी पंचायत प्रधान रेखा देवी ने दी है. उन्होंने कहा कि देर रात बादल फटने (Cloudburst) से उस क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है जिसमें लोगों की जमीन भी नष्ट हुई है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान मंडी जिले के कटौला में 125.6 मिमी, बलद्वारा में 79.0 मिमी, सरकाघाट में 77.3 मिमी बारिश हुई है. बिलासपुर में बार्थिन में 84 मिमी और घुमारवीं में 92.4 मिमी बारिश हुई है. जबकि हमीरपुर के भराड़ी में 107.0 मिमी, सुजानपुर टीहरा 79.0 मिमी और शिमला के रोहड़ू में 72 मिमी बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें – Ramnagar Accident: उत्तराखंड के रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी के तेज बहाव में बही कार, 9 की मौत

Exit mobile version