Himachal Pradesh: बिलासपुर दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, दी करोड़ों सौगात, कहा- ‘सरकार का लक्ष्य, हर क्षेत्र में विकास को गति दें ’

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र में विकास को कार्यों के गति देने के लिए आज  बिलासपुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है.. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के झंडूता पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया..

शैक्षणिक भवन का उद्घाटन

जहां सीएम जयराम ठाकुर ने बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में नायब सूबेदार संजय कुमार राजकीय बहुतकनीकी, कलोल के शैक्षणिक भवन का उद्घाटन किया..

सीएम जयराम ठाकुर कहा कि आज झंडूता में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन होगा..हमने यहां पर बहुतकनीकी कॉलेज में एक भवन का उद्घाटन किया…

इस भवन लगभग 23 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है..हमारी सरकार का लक्ष्य रहा है कि हर क्षेत्र में विकास को गति दें..

15 विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास

वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने आज बिलासपुर के बरठीं में सिविल अस्पताल भवन की आधारशिला भी रखी..साथ ही सीएम ने घंडीर में तुलादान किया.. सीएम जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग, जलशक्ति विभाग, पीडब्लूडी व, रेस्ट हाउस झंडूता सहित कुल 109.56 करोड़ रुपये की 15 विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया

23 करोड़ रुपए की लागत से तैयार भवन

सीएम जयराम ठाकुर कहा कि आज झंडूता में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन होगा..हमने यहां पर बहुतकनीकी कॉलेज में एक भवन का उद्घाटन किया…

इस भवन लगभग 23 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है..जिसपर आने वाले समय में ओर भी खर्च होगा.. कुल मिलाकर 34 करोड़ रुपये खर्च कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा हमारी सरकार का लक्ष्य रहा है कि हर क्षेत्र में विकास को गति दें..

घंडीर में जनसभा का आयोजन

इस मौके पर क्षेत्र के विधायक जीत कटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, विधायक सदर सुभाष ठाकुर, डीसी पंकज राय, एसपी एसआर राणा भी मौजूद रहे..राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल घंडीर में जनसभा का आयोजन किया गया..

सीएम जयराम ठाकुर ने बलसिंणा में जनसभा को संबोधित करते हुए दो मांगे रखी..सीएम ने कहा कि सरकार का दो साल का कार्यकाल कोरोना काल में गुजरा लेकिन इसके बाद भी प्रदेश का विकास लगातार जारी है..

सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में बोले सीएम

वहीं पंजाबी युवा गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल दो और शूटर्स को गिरफ्तार किए जाने के मामले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विलंब होने की बात कहते हुए पकड़े गए शूटर्स के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की पंजाब सरकार को नसीहत दी है..

वहीं प्रदेश में मानसून की दस्तक को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के चलते मानसून के दौरान लैंडस्लाइड व सड़कों के धसने से जहां करोड़ों का नुकसान होता है तो जानमाल का नुकसान भी देखने मिलता है..

Exit mobile version