फिल्म Adipurush पर हिंदूवादी नेता संतोष दुबे ने अयोध्या में दी हैं तहरीर

साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की अपकमिंग मूवी आदिपुरुष का फर्स्ट लुक जारी होते ही विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं. कभी-राजनेता तो कभी साधु-संत। आदिपुरुष पर दिन पर दिन बवाल बढ़ता जा रहा हैं। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से लगातार इसे ट्रोल किया जा रहा है. पहले तो फिल्म को इसके खराब वीएफएक्स के लिए ट्रोल किया गया था. इसी के साथ ही कुछ लोग फिल्म में रावण के अवतार और भगवान हनुमान की छवि को लेकर भी नाराजगी जाहिर कर रहे थे.

साधु संत टीवी स्टार सब ओब्जकेशन कर रहे

”आदिपुरुष ” टीजर रिलीज होने के साथ ही विवादो में आ गई .और अब तक फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को लेकर अब अलग-अलग जगहों से विरोध शुरू हो गया है। इस फिल्म पर केवल राजनेता ही नहीं बल्कि साधु संत टीवी स्टार सब ओब्जकेशन कर रहे हैं इसी के चलते अब फिल्म आदिपुरुष के निर्माता लेखक व कलाकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर कर दी हैं।

सैफ अली खान पर मुकदमा दर्ज

हिंदूवादी नेता संतोष दुबे ने कोतवाली अयोध्या में दी हैं तहरीर। फिल्म के निर्माता ओम राऊत लेखक मनोज मुंतशिर व रावण की भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान पर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर हैं. इन सभी लोगो पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप। और हो भी क्यों नहीं। भारत देश में रामायण ग्रंथ को बड़ी आस्था के साथ पूजा जाता है क्योंकि इसमें भगवान राम के जीवन का सार जो छुपा है। अगर कोई रामायण का अपमान करता है या फिर इसके साथ कोई छेड़छाड़ करता है, तो हिन्दु धर्म के लोग इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं।

Exit mobile version