मार्केट में तहलका मचाने आ गई Honda Activa125, जानें इस बार स्कूटर में क्या कुछ है खास

Honda Activa125 भारतीय मार्केट में हुई लॉन्च

HONDA कंपनी ने एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने के लिए अपनी सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर एक्टिवा (ACTIVA) को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को आप सभी Honda Activa125 के नाम से जान सकते है। कंपनी ने इसे मार्केट में चार वेरिएंट ऑप्शन के साथ लॉन्च कर पेश किया है। आपको बता दें इस बार कंपनी ने सच में धूम मचाने के लिए इस स्कूटर में एक खास चीज को पेश किया है, आइए जानते है इस स्कूटर की खासियत से लेकर कीमत के बारें में सब कुछ

Honda Activa125 की कितनी होगी कीमत

स्कूटर की खासियत जान लेने से पहले आइए एक नजर स्कूटर की कीमत पर डालकर जानकारी लेते है। कंपनी ने कुल चार वेरिएंट ऑप्शन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। चार वेरिएंट से हमारा मतलब डिस्क ब्रेक, ड्रम, ड्रम अलॉय और एक बिल्कुल नए H-Smart के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। अब बात करें इसकी कीमत की तो ड्रम ब्रेक वेरिएंट को कंपनी ने मार्केट में 78,920 रुपये एक्स-शोरूम कीमत के अंदर पेश किया है। वहीं ड्रम अलॉय और डिस्क वेरिएंट की कीमत को कंपनी ने 82,588 रुपये एक्स शो-रूम में पेश किया जा रहा है।तीसरे वेरिएंट H-Smart वेरिएंट की कीमत 88,093 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में पेश किया जा रहा है।

क्या है खासियत Honda Activa125 में

अब तक स्कूटर चलाने का मजा आप सभी फिजीकल की (KEY)  का इस्तेमाल कर इसे चलाते है। लेकिन इस बार कंपनी ने कमाल करते हुए स्कूटर से फिजीकल (KEY) को हटा दिया गया है। इसे थोड़ा और सरल तरीके से समझाया जाए तो कंपनी ने इसमें से चाभी के इस्तेमाल को खत्म कर दिया है। यानी जैसे अब तक आप कार में बिना चाभी के कार को स्टार्ट कर पा रहे थे। वैसे ही अब इस स्कूटर में भी पेश कर दिया गया है। इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, हैवी ग्रे मेटैलिक (ड्रम वेरिएंट में उपलब्ध नहीं), रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मेटैलिक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट से इसकी खरीदी कर सकते है।

Honda Activa125 स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version