HONDA: मात्र 11 मिनट चार्ज करने पर तय करेगी 100 किमी की दूरी, मार्केट में लॉन्च हुई HONDA की शानदार इलेक्ट्रिक SUV कार, जानें खूबी

इस समय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन और चर्चा दोनो ही खूब हो रहा है। कई कंपनिया धासू फीचर्स से लैस शानदार ईवी वाहनो को लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में Honda कंपनी ने भी बाजार से अपनी ईवी कार पर से पर्दा उठा दिया है।

Honda EV CAR LAUNCHED

इस समय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन और चर्चा दोनो ही खूब हो रहा है। कई कंपनिया धासू फीचर्स से लैस शानदार ईवी वाहनो को लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में Honda कंपनी ने भी बाजार से अपनी ईवी कार पर से पर्दा उठा दिया है। आइए इस शानदार ईवी कार की कीमत और खूबियों के बारें में विस्तार से जानते है।

 Pure EV: कम कीमत, स्टाइलिश लुक, कमाल कर दिया कंपनी ने लॉन्च हुई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबी

Honda e:Ny1 CAR PRICE IN HINDI

मार्केट में होंडा कंपनी ने अपनी ईवी कार पर से पर्दा उठा दिया है। इस कार को ग्रहाक Honda e:Ny1 के नाम से जान सकते है। मार्केट में कंपनी ने इस समय इस कार को लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस कार को कंपनी ने यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर पेश किया है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर पेश कर दे।  फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमतों पर से पर्दा नहीं उठाया है। आधिकारीक रूप से इसकी कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही कीमत की भी जानकारी पर से कंपनी पर्दा उठा सकती है। जानकारी के लिए बता दें इस कार को मात्र 11 मिनट चार्ज कर ग्राहक 100 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम हो सकता है। आइए एक नजर इसकी खूबीयों की ओर डालते है।

 

 

Hero: न्यू स्टाइलिश लुक और 100 सीसी का दमदार इंजन, किफायती कीमत में इतना सब, ये तोह कमाल कर दिया कंपनी ने

Honda e:Ny1 SPECIFICATIONS IN HINDI

कंपनी ने इस कार में 62 kWh लीथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी का ये दावा है कि सिंगल चार्ज करने पर 412 km की दूरी तय करने में सक्षम है। इसी के साथ कार में सिंगल बैटरी दी गई है। इसमें एक ऐसी खासियत है जिस से ग्राहक को काफी सहायता मिलने वाली है। मात्र 11 मिनट चार्ज करने पर 100 किमी की दूरी तय करने में ये कार सक्षम है।

 

अन्य खूबीयों की बात की जाए तो कंपनी ने कार में अलॉय व्हील के साथ-साथ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और LED टेललाइट के लिए फुल चौड़ाई के साथ लाइट-बार स्टाइल दिया है। 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से लैस होने वाला है। डैशबोर्ड के सेंटर सेक्शन में 15.1 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया गया है। जिसके तहत कार को कंट्रोल करने के लिए ग्राहक को तीन विकल्प मिलने वाले है। कनेक्टिवीटी के लिहाज से इसमें नेवीगेशन के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्ट करने का ऑप्शन मिलने वाला है।

Exit mobile version