Honey Singh: उर्फी जावेद की तारीफ में बोलें सिंगर, कहा- ‘देश की सभी लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए’

उर्फी जावेद को हमेशा ही अपने अजब-गजब ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर विवादों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि उर्फी इन सभी चीजों को बेबाक अंदाज में हैंडल करती हैं। कई बार स्टार्स उनकी तारीफ भी करते दिखाई देते हैं। और अब हाल ही में रैपर हनी सिंह ने उर्फी की तारीफ की है.

हमारे देश की सभी लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए

‘याई रे’ गाने के प्रमोशन में उर्फी जावेद के बारे में बात करते हुए हनी सिंह ने कहा, ‘मैं उस बच्ची से बहुत प्यार करता हूं, वो बहुत निडर और बहादुर है और अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती है, मुझे लगता है कि हमारे देश की सभी लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए।

अपने माता-पिता की बात सुनें

आप जो कुछ भी करने का मन बनाती हैं, बिना झिझक के, बिना किसी से डरे, चाहे आप कहीं से भी आती हों, चाहे आप किसी भी धर्म, जाती या परिवार से हों,। वो सब न करें जो आपके परिवार में नहीं है लेकिन वो करो जो तुम्हारा दिल कहता है, बिना किसी से डरे।’इसके साथ हनी सिंह ने प्रशंसकों से यह भी कहा कि वो अपने माता-पिता की बात सुनें, क्योंकि उन्होंने खुद ऐसा नहीं किया और इससे उनकी बर्बादी हुई।

Exit mobile version