Horoscope 2022: आज के दिन इन राशियों के लोग करें तांबे की वस्तु का दान

Horoscope 29 June 2022: आज दिन 29 जून को गुरुवार का दिन है और बेहद ही खास दिन है क्योंकि मेष राशि में मंगल और राहु हैं। वृषभ राशि में शुक्र और बुध हैं। मिथुन राशि में सूर्य और चंद्रमा हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में हैं। मीन राशि में गुरु का गोचर चल रहा है।

मेष-व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई सुखद स्थिति पैदा हो सकती है।
वृषभ-किसी तरह से कोई निवेश नहीं करिएगा अन्‍यथा पैसा डूब सकता है। किसी को रुपए-पैसे न दें। नुकसान हो सकता है। अपने कुटुम्‍बीजनों के साथ और स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें।
मिथुन-मन कभी बहुत अच्‍छा हो जाएगा तो कभी बहुत निराश। प्रेम और संतान में थोड़ी दूरी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत शुभ समय दिख रहा है।
कर्क-ऊर्जा का स्‍तर घटा रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई शुरुआत न करें। काली वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। मन थोड़ा परेशान रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी नहीं है।
कन्‍या-कोई नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है लेकिन नई शुरुआत न करें।
तुला-यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। मान-सम्‍मान पर ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। तांबे का कोई पात्र दान करें।

वृश्चिक-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें। थोड़ा बचकर पार करें। संतान और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलेगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा है लेकिन कोई नई शुरुआत करने का समय नहीं है।

मकर-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार बहुत सुधर चुका है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई सुखद स्थिति बनती दिख रही है।
कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थीगण अभी थोड़ा सा रुक कर कोई भी नई शुरुआत करें। प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

मीन-गृहकलह के संकेत हैं। घर में थोड़ा निगेटिव वातावरण बना रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी रोक दें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन थोड़ा सा नकारात्‍मक असर हो सकता है।

Exit mobile version